यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है |
52 लाख में से 48 लाख छात्रों ने ही दी थी यूपी बोर्ड परीक्षा |
यूपी बोर्ड आज, 18 जून को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी करेगा |
10वीं का रिजल्ट दोपहर 02 बजे घोषित किया जाएगा जबकि 12वीं का रिजल्ट शाम 04 बजे घोषित किया जाएगा |
छात्र अपना यूपी बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकेंगे
upresults.nic.in and upmsp.edu.in.
अगर किसी छात्र को इंटरनेट की दिक्कत होती है तो वह SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते है|
उसके लिये छात्र को टाइप करना होगा :
UP10/UP12<स्पेस> ROLL NUMBER
और इसे 56263 पर भेजना होगा |
उसके बाद परिणाम उसी नंबर पर भेजा जाएगा |
For maths tips and tricks, Subscribe
YouTube